सुकन्या समृद्धि योजना पोस्ट विभाग की सबसे अच्छी तथा सुगम बचत योजना है। इस योजना के अंतर्गत लड़कियों के नाम पर बचत की जाती है यानी जो अभिभावक अपनी बेटियों को आगे पढ़ाना लिखना चाहते है या फिर उनकी शादी के लिए पैसा जोड़ना चाहते हैं वह इसमें खाता खोल सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश की प्रक्रिया 15 वर्ष तक चलती है यानी निवेशक आर्थिक आय के अनुसार मासिक या फिर वार्षिक किसी भी रूप से इस खाते में बचत कर सकते हैं। निवेशकों के द्वारा की गई यह 15 वर्ष तक की बचत उन्हें बड़े फंड के रूप में वापस समेत वापस दी जाती है।
ऐसे अभिभावक जो सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत वर्ष 2025 यानी अभी खाता खुलवाने की सोच रहे हैं उन सभी के लिए आज इस आर्टिकल में योजना से संबंधित सभी नियम एवं निर्देशो के बारे में जानकारी देने वाले हैं साथ में ही खाता खोलने की प्रक्रिया से भी अवगत करवाएंगे।
Sukanya Samriddhi Yojana Start
केंद्र सरकार के द्वारा मध्य तथा न्यूनतम वर्ग के अभिभावकों के लिए सुविधा देते हुए तथा बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को जनवरी 2015 में शुरू किया गया था जिसको आज 10 वर्ष पूरे होने वाले हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना में करोड़ों की संख्या में बेटियों के खाते खुल चुके हैं तथा अभिभावकों के द्वारा निरंतर ही यहां पर बचत की जा रही है। सरकार नियम अनुसार इस खाते को खुलवाने में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा और ना ही यहां पर बचत करने पर कोई सरकारी टैक्स भुगतान करना पड़ेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश संबंधी नियम
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश संबंधी नियम निम्न प्रकार से व्यवस्थित है।-
- इस योजना में अभिभावक को कम से कम 15 वर्ष तक निवेश करना अनिवार्य होगा।
- योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम किस्त ₹250 मासिक या वार्षिक होनी चाहिए।
- अभिभावक अपनी आय के अनुसार वार्षिक रूप से अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं।
- अभिभावक की अनुपलब्धता पर बेटी स्वयं इस खाते का संचालन कर सकती है।
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश करने पर 8.20% की ब्याज दर के अनुसार ब्याज मिलता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में आयु सीमा
सुकन्या समृद्धि योजना में जिस कन्या के नाम पर खाता खोला जाता है उसकी आयु सीमा का निर्धारण भी किया गया है। बता दे इस योजना में केवल 10 वर्ष तक या उससे कम की उम्र की लड़कियों के ही खाते खोले जा सकते हैं। इसके अलावा एक परिवार से अधिकतम दो लड़कियों के बचत खातों में निवेश करने का नियम लागू किया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं
- सुकन्या समृद्धि योजना केंद्रीय स्तर की योजना है जिसका लाभ देश के सभी अभिभावक उठा सकते हैं।
- यह योजना अभिभावकों के लिए अपनी आय को सुरक्षित करने का विकल्प प्रदान करती है।
- योजना में निवेश करने तथा खाता खुलवाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान तरीके से व्यवस्थित की गई है।
- अभिभावकों के लिए योजना में निवेश करने हेतु किसी भी प्रकार का दबाव नहीं दिया जाता है।
- सरकारी नियम अनुसार योजना की बचत राशि भी न्यूनतम स्तर से शुरू की गई है।
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य
ऐसे अभिभावक जो अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण तथा आय अधिक न होने के कारण बचत नहीं कर पाते हैं तथा अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर चिंता में है उन सभी के लिए सूक्ष्म स्तर पर एक अच्छी बचत का विकल्प देने हेतु सुकन्या समृद्धि योजना चलाई गई है। इस योजना का उद्देश्य देश के गरीब परिवारों की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना है।
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने की प्रक्रिया
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने की प्रक्रिया को पूर्ण तरीके से ऑफलाइन रखा गया है जिसके तहत अभिभावक को निम्न चरणों का पालन करना होगा।-
- अभिभावक सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में पहुंचे।
- पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कर्मचारियों से प्राप्त कर लेना होगा।
- इस फॉर्म में अभिभावक तथा बेटी की सभी प्रकार की अनिवार्य जानकारी को दर्ज करें।
- ध्यान रहे फॉर्म भरने के लिए केवल नीली चाहिए का इस्तेमाल किया जाएगा।
- फार्म सही तरीके से भर जाने पर इसमें डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपिया लगानी होगी।
- अब दस्तावेज हो समेत फॉर्म को जमा करना होगा इसके बाद वेरिफिकेशन शुरू होगा।
- फॉर्म वेरीफिकेशन पूरा हो जाने के बाद उनकी पासबुक तैयार की जाएगी।
- इस प्रकार सुकन्या समृद्धि योजना में उनका खाता खोल दिया जाएगा।