सरकार के द्वारा कृषि क्षेत्र में एक और नई योजना को जारी किया गया है जिसका नाम तारबंदी योजना है। ऐसे किसान जिनके खेतों में आवारा पशु परेशान करते हैं जिससे उनकी फसल नष्ट हो जाती है वे सभी तारबंदी योजना के अंतर्गत अच्छी सब्सिडी के साथ अपने खेतों में तार लगवा सकते हैं।
बताते चलें कि इस तारबंदी योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा 70 से 80 परसेंट तक सब्सिडी किसानों के लिए दी जाती है इसके अलावा तारबंदी का अन्य खर्चा किसानों के लिए स्वयं ही उठाना पड़ता है। तारबंदी योजना का लाभ आप उठाने के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होता है।
किसानों के लिए तारबंदी योजना की पूरी जानकारी देने के लिए आज हम इस आर्टिकल को सामने रख रहे हैं। इसके अलावा ऐसे किसान जो इस योजना में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं उन सभी के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की पूरी विधि बताने वाले हैं।
Tarbandi Yojana Online Registration
तारबंदी योजना की सबसे आकर्षित बात यह है कि किसानों के लिए आवेदन करने हेतू किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है। अगर किसान का आवेदन योजना में स्वीकृत किया जाता है तो अधिकतम 1 महीने के अंदर ही किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से तारबंदी हेतु राशि भेज दी जाएगी।
किसानों के लिए अपनी फसल की देखभाल करने हेतु तारबंदी योजना सबसे अच्छा तथा उचित विकल्प है जिसमें किसानों के लिए अधिक लागत भी नहीं लगेगी साथ ही वे सरकार की इस सुविधा के भागीदार हो पाएंगे। बता दें कि अब तक कई किसान इस योजना का लाभ उठा भी चुके हैं।
तारबंदी योजना के लिए पात्रता मापदंड
तारबंदी योजना के लिए पात्रता मापदंड निम्न प्रकार से लागू किए गए हैं।-
- तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए किसान की नागरिकता भारत की ही हो।
- ऐसे क्षेत्र जहां पर आवारा पशुओं का कर अत्यधिक है उन क्षेत्रों के लिए योजना में अधिक महत्व दिया जा रहा है।
- किसान के पास अपनी कृषि संबंधी कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।
- अगर किसान राशन कार्ड धारक है तो इस योजना में सबसे पहले लाभ मिलेगा।
तारबंदी योजना की जानकारी
तारबंदी योजना देश के अधिकांश राज्यों में शुरू करवाई जा रही है जिसका मोर्चा राज्य सरकार के द्वारा संभाल जा रहा है। हालांकि अभी ऐसे राज्य बाकी है जहां पर तारबंदी योजना को शुरू नहीं किया गया है परंतु जल्द से जल्द किसानों की सहायता के लिए इस योजना को इन राज्य में भी शुरू करवा दिया जाएगा। इस योजना में किसान के खेत के क्षेत्रफल के अनुसार कार्य हेतु सब्सिडी दी जाती है।
तारबंदी योजना के लाभ
तारबंदी योजना के अंतर्गत जो किसान लाभार्थी होते हैं उनके लिए निम्न फायदे होंगे। –
- तारबंदी योजना के तहत अब किसान अपने खेतों में अच्छी सब्सिडी के साथ तार लगवा पाएंगे।
- किसानों की फसल अब आवारा पशुओं की वजह से नष्ट नहीं हो सकेगी।
- किसानों के लिए फसल सुरक्षित आने से अच्छा खासा मुनाफा हो पाएगा।
- खेतों में तार कस जाने के बाद किसान सभी फसलों का लाभ अच्छे से ले पाएंगे।
तारबंदी योजना का उद्देश्य
सरकार के द्वारा तारबंदी योजना शुरू किए जाने का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि ऐसे किसान जो अपनी आय की मदद से अपने खेतों में तार नहीं लगवा पा रहे हैं जिसके चलते उनकी फसल को जंगली आवारा पशुओं से काफी नुकसान हो रहा है उन सभी के खेतों में अच्छी सब्सिडी के साथ तार लगाए जा सके। इसी के साथ तारबंदी की सहायता से किसानों की फसल में बढ़ोतरी को प्रोत्साहन दिया जा सके।
तारबंदी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- तारबंदी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर तारबंदी योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आगे बढ़ना होगा।
- आगे कुछ सामान्य प्रक्रिया को पूरा करने के बाद स्क्रीन परफॉर्म ओपन हो जाएगा।
- इस योजना का फॉर्म ध्यानपूर्वक भरते हुए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- अंत में अपने फार्म को सबमिट करते हुए आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लेना होगा।
- इस प्रकार से किसान तारबंदी योजना में आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं।