Train Cancelled: इतनी ट्रेन हो गई रद्द, यहां देखें पूरी LIST

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब कभी भी रेलवे लाइन पर विकास कार्य चलते हैं तो इस मौके पर ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है और हाल ही में दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्यों के ध्यान में रखते हुए 27 जनवरी से लेकर 30 जनवरी 2025 के मध्य चलने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था।

बताते चले कि दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल में रद्द की गई इन ट्रेनों में टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू पैसेंजर और आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर शामिल हैं और यह ट्रेन बस कुछ दिनों के लिए ही बंद की गई है और विकास कार्य पूरा हो जाने के बाद एक बार पुनः इन्हें सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।

इसके अलावा धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस को आद्रा स्टेशन तक शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। यदि आप भी रद्द की ट्रेनों की जानकारी को जानना चाहते हैं तो फिर आपको हमारे आर्टिकल में लास्ट तक जुड़े रहना और सभी प्रकार की जानकारी अच्छे से समझना है और ज्ञानपुर में पढ़ना है।

Train Cancelled

जैसा कि आपको आर्टिकल में बताया गया है कि चक्रधरपुर मंडल में विकासात्मक कार्यों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे में मंडल से गुजरने वाली 6 चरणों का परिचालन यानी कि आवागमन 27 जनवरी से लेकर 30 जनवरी के बीच में अलग-अलग तिथियां में रद्द कर दिया गया है। लेकिन चार ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाई जाएंगी।

जबकि रेलवे ने 30 जनवरी को रांची से खुलने वाली ट्रेन नंबर 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग कोटशिला- राजाबेरा-जमुनिया टांड़-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते हावड़ा तक चलेगी। इन ट्रेनों के रद हो जाने के कारण से यात्रियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह ट्रेनें इन तिथियों में रद हुई थी

  • 29 जनवरी को ट्रेन नंबर 68055/68056 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर रद्द हुई थी।
  • वहीं 29 जनवरी को ट्रेन नंबर 58023/58024 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर रद्द हुई थी।
  • इसके अलावा 27, 29 और 30 जनवरी को ट्रेन नंबर 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू पैसेंजर रद्द की गई थी।

ये ट्रेनें शाट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चली

बीते 27 एवं 30 जनवरी को ट्रेन नंबर 68055/68056 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर का परिचालन पुरुलिया स्टेशन तक था जबकि 27, 29 और 30 जनवरी को को ट्रेन नंबर 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस का आवागमन आद्रा स्टेशन तक का था।

प्लेटफार्म पर तिरंगे रंग से सजी विशेष ट्रेन हुई थी रवाना

गणतंत्र दिवस की पर्व पर समस्तीपुर रेल मंडल में रविवार गणतंत्र दिवस के पर्व पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन हुआ और पूरे रेल परिसर को तिरंगे रंग की रोशनी से सजाया गया था और गणतंत्र दिवस की पर्व पर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के द्वारा सुबह 9:30 बजे रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण किया गया।

इसके बाद 9:55 पर मंडल रेल प्रबंधक एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा के सहयोग से तिरंगा गुब्बारे छोड़े गए और फिर 10:00 बजे मंडल कला समिति और स्काउट एवं गाइड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई एवं 10:25 बजे खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

10:50 बजे ज्ञानोदय विद्या मंदिर, समस्तीपुर में महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।इसके बाद 11:00 के बाद समस्तीपुर में झंडोत्तोलन और जरूरतमंदों को कंबल वितरण का कार्यक्रम हुआ और फिर रेलवे प्लेटफार्म पर तिरंगे से सभी विशेष ट्रेन को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इसके अलावा 11:30 बजे मंडलीय रेलवे चिकित्सालय में महिला कल्याण संगठन द्वारा रोगियों के बीच फल वितरण किया गया था।

रक्सौल-जयनगर पैसेंजर ट्रेन शुरू

रक्सौल जयनगर पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और यह पैसेंजर ट्रेन शुभारंभ के दिन ही 05216 बनकर रक्सौल नमक स्टेशन से शाम 7 बजकर 35 मिनट पर जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी।

यह पैसेंजर ट्रेन रक्सौल से प्रस्थान करने के बाद में यह ट्रेन घोड़ासहन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुररोड, दरभंगा, सकरी, पंडौल, मधुबनी, राजनगर के बाद जयनगर पहुंचेगी और जयनगर पहुंचने के बाद में यह ट्रेन यहां से सुबह में 3 बजकर 35 मिनट पर प्रस्थान करेगी जो रक्सौल पर सुबह 10:20 पर पहुंच जाएगी। हालांकि आज से इस ट्रेन का नंबर 75216 रक्सौल से और वापसी में 75215 रहेगा।

Leave a Comment

Join Telegram