UP Board Model Paper 2025: यूपी बोर्ड 10वी 12वी के नए मॉडल पेपर जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा इस बार बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी 2025 से प्रारंभ किया जा रहा है। राज्यभर में यह विशेष परीक्षा 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च 2025 तक चलने वाली है। आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों की उपस्थिति रहने वाली है।

जो अभ्यर्थी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह चाहते हैं कि उन्हें परीक्षा हेतु अच्छी गाइडलाइंस मिल पाए ताकि वे अपनी तैयारी को और अच्छे तरीके से पूरा कर सके। परीक्षा हेतु सभी विषयों के मुख्य बिंदुओ का अध्ययन करने के लिए सबसे अच्छा तथा सुलभ विकल्प मॉडल पेपर ही है।

बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किए जाने वाले मॉडल पेपरो में शिक्षा विभाग के द्वारा प्रश्नोत्तरों को शामिल किया जाता है जो परीक्षा में शामिल होने की अधिकांश संभावना है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोर्ड की परीक्षा के लिए विभाग के द्वारा नए महत्वपूर्ण मॉडल पेपर को अपलोड कर दिया गया है।

UP Board Model Paper 2025

जो अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी मॉडल पेपर के अनुसार करते हैं उन सभी के लिए गारंटी के तौर पर परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त हो सकती है। बताते चलें की परीक्षा विभाग के द्वारा जारी किए जाने वाले इन मॉडल पेपर में परीक्षा से संबंधित लगभग 80% प्रश्न उत्तर सटीक उपलब्ध करवाए जाते हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए यह मॉडल पेपर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे इसके अलावा जो विद्यार्थी इन्हें खरीदने के इच्छुक हैं वह अपने प्रधानाध्यापक से एक भी संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए इन मॉडल पेपरो को स्टेशनरी दुकानों पर भी पहुंचाया गया है।

यूपी बोर्ड मॉडल पेपर की विशेषताएं

यूपी बोर्ड के मॉडल पेपर की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं।-

  • यूपी बोर्ड के मॉडल पेपर में सिलेबस संबंधी प्रश्न उत्तरों को शामिल किया जाता है।
  • परीक्षा में संभावित रूप से आने वाले 80% प्रश्न तक इन मॉडल पेपर में मिलेंगे।
  • मॉडल पेपर के माध्यम से तैयारी करने पर अभ्यर्थियों के लिए काफी सहूलियत हो पाती है।
  • बोर्ड परीक्षा के मॉडल पेपर सभी स्थानों पर तथा ऑनलाइन आसानी से मिल सकते हैं।
  • मॉडल पेपर के अंतर्गत कम समय में अच्छी तैयारी की जा सकती है।

मॉडल पेपर की बेसिक कीमत

बोर्ड के अभ्यर्थियों के लिए सुविधा देते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए जाने वाले मॉडल उन्हें न्यूनतम कीमत के आधार पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। बता दे कि यह एक मॉडल अगर किसी दुकान में स्टेशनरी से खरीदते हैं तो विद्यार्थियों के लिए 50 से ₹60 तक खर्च करने होंगे। इसके अलावा मॉडल पेपर का पूरा सेट एक साथ खरीदने पर यह कीमत कम हो सकती है।

मॉडल पेपर का पैटर्न

मॉडल पेपर विभाग के द्वारा निम्न पैटर्न के आधार पर जारी किए गए हैं।-

  • मॉडल पेपर में एक विषय के सभी चैप्टर के अलग-अलग प्रश्न दिए जाते हैं।
  • चैप्टर की शुरुआत में सबसे पहले बहुविकल्पीय प्रश्न इसके बाद अति लघु उत्तरीय प्रश्न फिर लघु उत्तरीय प्रश्न तथा अंत में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल होते हैं।
  • अभ्यर्थियों के रिवीजन के लिए इसमें बेसिक अनुमानित प्रश्न पत्र भी उपलब्ध करवाए जाते हैं।
  • मॉडल पेपर में पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र भी अंत में दर्ज किए गए हैं।

ऑनलाइन यहां से डाउनलोड करें मॉडल पेपर

जो विद्यार्थी बिना पैसे खर्च किए बोर्ड परीक्षा के मॉडल पेपर प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी के लिए बता सके उन्हें यह मॉडल पेपर ऑनलाइन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से मिल सकते हैं। इसके अलावा अगर अभ्यर्थी किसी चैनल का सब्सक्रिप्शन लेता है तो वहां पर भी मॉडल पेपर की पीडीएफ उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

यूपी बोर्ड मॉडल पेपर कैसे डाउनलोड करें?

  • ऑनलाइन मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर मॉडल पेपर की लिंक को खोजें।
  • इस लिंक पर क्लिक करें तथा अपने शिक्षण सत्र, कक्षा और विषय का चयन करें।
  • अब यहीं पर आपके लिए डाउनलोड वाला ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही मॉडल पेपर डिवाइस में डाउनलोड हो जाएंगे।
  • अब इन मॉडल पेपर की मदद से अभ्यर्थी अपनी तैयारियां शुरू कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram