UP Teacher Recruitment: यूपी शिक्षक के हजारों पदों पर भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश राज्य के 4500 से भी अधिक ऐडेड विद्यालयों में शिक्षकों की बंपर भर्ती होने वाली है जिसके अंतर्गत 9000 से भी अधिक रिक्त पद पड़े हुए हैं। अगर आप सभी उम्मीदवार भी उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो अब आप सभी अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक भर्ती से जुड़ी हुई नई अपडेट सामने निकल कर आ रही है जिसको आपको भी जान लेना चाहिए।

अगर आप सभी अभ्यर्थी भी उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो बहुत जल्द आप सभी उम्मीदवारों का शिक्षक भर्ती को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है हालांकि फिलहाल तो यह शिक्षक भर्ती अभी आयोजित नहीं हो रही है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अब आप सभी अभ्यर्थियों को ज्यादा समय तक शिक्षक भर्ती का इंतजार नहीं करना होगा।

आप सभी अभ्यर्थियों को बताते चलें कि राज्य के विभिन्न संस्थाओं में अलग-अलग योग्यता के आधार पर आने वाले समय में आयोजित होने वाली भर्ती से उत्पन्न विवादों को समाप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड के द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है कि अब संबंधित चयन प्रक्रिया राजकीय विद्यालयों की नियमावली के अनुसार की जाएगी।

UP Teacher Recruitment

उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती राज्य के 4512 राज्य सरकार से सहायता प्राप्त हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव (परिवर्तन)किया जाने वाला है और अब इन सभी विद्यालय में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता (पीजीटी) के रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन राजकीय विद्यालय की निर्धारित चयन नियमावली के अनुसार किया जाएगा

इस शिक्षक भर्ती के माध्यम से राज्य में विभिन्न विद्यालयों में लगभग 9043 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों को चयनित किया जाने वाला है जिसकी प्रक्रिया में अब बदलाव लाया गया है जिसके बारे में आपको इस आर्टिकल में भी बताया गया है। अगर आप सभी अभ्यर्थी भी उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आर्टिकल में अंत तक जुड़े रह सकते हैं।

भर्ती में एकरूपता लाने की कोशिश

वर्तमान समय तक एक ही बोर्ड से संबंधित दो अलग-अलग संस्थान में विभिन्न शैक्षिक योग्यता के आधार पर शिक्षक भर्ती का आयोजन होता चला आ रहा है जिसके परिणाम स्वरूप अभ्यर्थियों की मध्य में असमंजस और विवाद की स्थिति बनने का खतरा रहता है।

इसी असमंजस एवं विवाद की स्थिति को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है और कहा है कि 100 साल पुराने इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम, 1921 की जगह परिवर्तन करके राजकीय विद्यालयों की एलटी ग्रेड और प्रवक्ता नियमावली के अंतर्गत चयन प्रक्रिया को लागू किया जाए।

9043 पदों पर होगी भर्ती

माध्यमिक शिक्षा विभाग की द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 2460 राजकीय हाई स्कूल एवं इंटर विश्वविद्यालय में कुल 9043 रिक्त पदों की जानकारी को उपलब्ध करवाया गया है जिसके अंतर्गत सहायक अध्यापक (एलटी पद) के 7385 पद रखे गए हैं जिसमें महिला अभ्यर्थियों को 2525 पद और पुरुष अभ्यर्थियों को 4860 पद निश्चित है। इसके अतिरिक्त प्रवक्ता के लिए भी 1658 निर्धारित किए गए हैं।

यूपी शिक्षक भर्ती की जानकारी

उत्तर प्रदेश राज्य के सरकार द्वारा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक टीजीटी के 3539 पद रखे गए हैं जबकि प्रवक्ता गत के लिए 624 पद रखे गए और ऐसे ही मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 4163 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी और यह भर्ती के लिए परीक्षा नवगठित आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी।

पुरानी भर्तियों में उठे विवाद

जैसा कि आप सभी उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों को पता होगा की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी एवं विषयों के चयन को लेकर बीते समय में भी अनेक विवाद देखने को मिले हैं और अगर हम इसी उदाहरण के तौर पर समझे।

किसी हाई स्कूल स्तर पर जीव विज्ञान विषय का अध्ययन न होने की बावजूद जीव विज्ञान शिक्षकों की भर्ती होने से बेरोजगारों ने कोर्ट में 100 से भी अधिक याचिकाओ दाखिला किया था और 2016 में भी संबंधित नियमों वाली संशोधन का प्रयास किया गया था परंतु इसको लेकर कोई भी उपाय सामने नहीं आया और इसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी थी।

अब नई व्यवस्था की तैयारी

वर्तमान समय में अब जब की उत्तर प्रदेश के राजकीय विद्यालयों की एलटी और प्रवक्ता भर्ती से संबंधित नियमावली में परिवर्तन किया जा चुका है तो अब यूपी बोर्ड के द्वारा भी यह स्पष्ट किया जा चुका है कि टीजीटी पीजीटी की भर्ती संबंधित नियमावली के आधार पर करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।

जब भेजे गए प्रस्ताव को शासन के द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाएगी तो इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग को दे दी जाएगी और फिर इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी स्पष्ट हो जाएगी

Leave a Comment

Join Telegram