सभी उम्मीदवारों को पता होगा कि उत्तर प्रदेश राज्य में वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर 67000 से भी अधिक पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसके अंतर्गत कुछ पदों पर ही उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई थी।
अगर आप भी वर्तमान में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यूपी टीईटी से संबंधित जानकारी का विस्तृत वर्णन बताने वाले हैं जिसे आप ध्यान से पढ़े।
उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षक संबंधी भर्ती का आयोजन पिछले 5 सालों से नहीं किया गया है इसलिए उम्मीदवारों को शिक्षक भर्ती का इंतजार बेसब्री से है। यदि आप भी किसी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिससे आपको संबंधित शिक्षा भर्ती की जानकारी भी प्राप्त हो।
UP TET Notification 2024
उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा एक महत्वपूर्ण परीक्षा है क्योंकि इस परीक्षा में सफल होने के बाद में आप शिक्षक बनने के सपने को साकार कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ एजुकेशन के द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है और इसके आयोजन को लेकर उच्च न्यायालय की ओर से एक महत्वपूर्ण निर्देश भी दिया गया है जिसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे इसीलिए आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
यूपी टीईटी परीक्षा क्या है?
उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले तो आप सभी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है। इसके अलावा इस यूपी टीईटी परीक्षा में दो पेपर का आयोजन करवाया जाता है। जो भी उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों को पटाने की इच्छा रखते हैं वह पहले पेपर में पास होने पर योग्य माने जाएंगे।
इसके अलावा कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए आपको संबंधित दूसरे पेपर में भी उत्तीर्ण होना होगा। बीते वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश में 68500 शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
बीते समय आयोजित की गई भर्ती में 40000 से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया जा चुका था जिसमें से अभी 27000 से भी अधिक पद रिक्त पड़े हुए हैं। हालांकि वर्तमान समय में हाई कोर्ट के द्वारा ऐसा आदेश जारी कर दिया गया कि जल्द ही रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करने के लिए 2 महीने के अंदर संबंधित भर्ती की नोटिफिकेशन को जारी किया जाए और जल्द से जल्द योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाए।
यूपी टीईटी नोटीफिकेशन कब जारी होगा
सभी डीएलएड अभ्यर्थियों को टीईटी के अंतर्गत शामिल करने के लिए हाई कोर्ट के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है और 27713 शिक्षक भर्ती से पहले यूपी टीईटी यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।
यूपी टीईटी को लेकर वर्तमान समय में अभी किसी प्रकार की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है और इसकी नोटिफिकेशन कब तक जारी की जा सकती है इसकी भी कोई निश्चित तिथि सामने निकल कर नहीं आई है इसलिए अभ्यर्थियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
यूपी टीईटी के लिए आवेदन कैसे करें?
- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन करने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद में आपको इसके होम पेज जाना है और संबंधित नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक चेक करना है।
- अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने के बाद में आपको संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा जिसमें आप मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
- सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद में आपको आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- इसके बाद में निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
- अब आपको फाइनल सबमिट बटन का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपके लिए करें।
- आवेदन जमा करने के बाद आपको इसका सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।
- इस तरह आपका आसानी से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आवेदन हो जाएगा।
FAQs
यूपी टीईटी का नोटिफिकेशन कहा देखें?
यूपी टीईटी की अधिसूचना उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद देख सकते है।
यूपी टीईटी के लिए आयु सीमा क्या है?
यूपी टीईटी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 35 वर्ष होती है।
क्या यूपी टीईटी के लिए आवेदन शुल्क लगेगा?
हाँ, यूपी टीईटी परीक्षा के लिए श्रेणी के अनुसार अलग-अलग आवेदन शुल्क का भगतन करना पड़ेगा।